कोरोना अपडेट/ पंद्रहवें दिन आए 42 केस,सभी भोपाल से, जमातियो की संख्या ज्यादा

लॉकडाउन फेज-2 का आज 15वां दिन है। मध्यप्रदेश में बुधवार को 42 और नए मामले सामने आए। सभी भोपाल से हैं। इनमें एक दो साल की बच्ची और एक पुलिसकर्मी शामिल है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कुक भी पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है कि कुक रोज खाना बनाने अधिकारी के घर जा रहा था। शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 500 पर पहुंच गया है। इसके साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2519 पर पहुंच गई है। मामले और बढ़ सकते हैं, क्योंकि 10 हजार कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।


मंगलवार को प्रदेश में 177 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है। भोपाल में सामने आए संक्रमितों में 10 जमाती और रायसेन में एक ही गांव के 11 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह उज्जैन में 103, भोपाल में 57 और रायसेन में 40 जमाती संक्रमित हैं। रायसेन में जमातियों के संपर्क में आईं दो महिलाओं को भी संक्रमण की पुष्टि के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 10 लोगों की मौत हुई। भोपाल में रायसेन निवासी माधो सिंह समेत दो लोगों ने दम तोड़ा। उज्जैन में 3, इंदौर में 2, खंडवा में 2 और देवास में एक पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। उधर, जबलपुर की 45 साल की सुनीता अग्रवाल ने भोपाल में एक कोरोना मरीज के इलाज के लिए प्लाज्मा दान किया। वे कुछ दिन पहले ही कोरोना बीमारी से ठीक हुई हैं।